किसानों की बैठक में मान को आया गुस्सा, पक्का मोर्चा के एलान के पहले किसान नेताओं की गिरफ्तारी

पंजाब : चंडीगढ़ में किसानों के ‘पक्का मोर्चा’ के ऐलान के एक दिन पहले पंजाब के बनाला और संगरूर जिलों में पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। इससे पहले चंडीगढ़ में किसानों की बैठक में सीएम भगवंत मान गुस्सा हो गए थे। उन्होंने किसानों से कहा कि चक्का जाम कोई हल नहीं है। लेकिन किसान नहीं मानें और 5 मार्च को धरने के लिए अड़े हुए हैं। जिसके चलते पंजाब सरकार किसान नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

बता दें कि यह कार्रवाई चंडीगढ़ में चल रहे विरोध प्रदर्शन के आयोजन में शामिल किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी के बाद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बीकेयू डकौंडा के राज्य अध्यक्ष मनजीत सिंह धनेर के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वे घर पर नहीं मिले, जिससे गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी। संगरूर जिले में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, जहां किसान आंदोलन के प्रमुख नेता जोगिंदर उगराहां के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई।

दरअसल, पंजाब में किसानों की बैठक के दौरान सीएम भगवंत मान गुस्से में आ गए। बैठक के दौरान उनकी और किसानों के बीच मतभेद हो गए, जिससे सीएम ने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि चक्का जाम या अन्य ऐसे उपायों से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है, और इसके बजाय आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई