Punjab CM भगवंत मान का एलान : बाढ़ पीड़ितों को दिवाली से पहले मिलेगा मुआवजा

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वे अब सूबे के “दुखमंत्री” बनकर लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने बताया कि वे बाढ़ और अन्य आपदाओं से प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनका दुख बांटेंगे।

सीएम ने कहा कि दिवाली से पहले सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा मिल जाएगा। उन्होंने एसडीआरएफ के तहत क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा 6,800 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया है।

डीसी को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों (डीसी) को विशेष गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एक सप्ताह का समय लोगों को अपने एतराज दर्ज कराने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद बाढ़ पीड़ितों के चेक तैयार कर मंत्रियों और विधायकों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

आपदा राहत में कंजूसी नहीं

मान ने कहा, “यह कंजूसी करने का समय नहीं है। पंजाब संकट झेलना जानता है और इस समय देश और विदेश से मदद भी लगातार मिल रही है।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अब तक 48 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

लापरवाही नहीं होगी सहन

सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आपदा राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिलों में जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि किसानों को खेतों से रेत निकालने में मदद मिल सके।

राजनीतिक टिप्पणी

मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कई नेता पहले कांग्रेस में थे और अब भाजपा में चले गए हैं। उनका आरोप है कि ये लोग आपदा के समय भी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ के खाते में 1,582 करोड़ रुपये थे, जिनमें से अब तक 649 करोड़ खर्च हो चुके हैं। सीएम ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से और मुआवजे की उम्मीद रखते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें