पंजाब : नहर में गिरी कार, मां और ढाई साल की बच्ची की डूबने से मौत

लंबी (मुक्तसर) : मुक्तसर के लंबी क्षेत्र के गांव आलमवाला में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक कार नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार महिला और उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई, जबकि ड्राइवर किसी तरह जान बचाने में सफल रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के नहर में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग रस्सियां लेकर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कार का शीशा खुला होने के कारण ड्राइवर बहते हुए नहर में फंस गया, लेकिन उसके हाथ में झाड़ियां आ जाने से वह खुद को संभाल सका। इसके बाद लोगों ने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला। बाद में ग्रामीण नहर में कूदे और महिला व बच्ची को बाहर निकालकर मलोट के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

थाना कबरवाला के एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। मृत महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और बच्ची की उम्र करीब ढाई वर्ष थी। सभी लोग एक दिन पहले सिरसा गए थे और देर रात वापस लौट रहे थे।

प्राथमिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, सामने से आ रही एक कार की तेज लाइट ड्राइवर की आंखों में पड़ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों ने ड्राइवर के सुरक्षित बच निकलने पर संदेह जताया है। एएसआई ने बताया कि महिला के मायके पक्ष के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी जांच की जा रही है कि घटना से पहले परिवार में किसी प्रकार का विवाद तो नहीं था। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें