
चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी तस्करों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है।
बीएसएफ ने बीती रात फाजिल्का के भारत-पाक सरहदी इलाके गुलाबा भैणी में ड्रोन की मूवमेंट देखी। रात भर गश्त के बाद बुधवार को अल सुबह बीएसएफ और फाजिल्का पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब चार घंटे तक चले सर्च आपरेशन के दौरान अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ, जबकि पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिए हैं।
थाना प्रभारी हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि फाजिल्का के सरहदी गांव गुलाबा भैणी के इलाके में रात के समय ड्रोन की मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह सरहदी इलाके में पहुंचे तो बीएसएफ के साथ मिलकर सारा इलाका सील कर दिया गया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए सख्ती बड़ा दी, ताकि नशा तस्करी की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।















