कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद के लिए चेहरा घोषित किया गया है। वहीं, AAP नंबर वन की पार्टी बनने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। SAD-BSP के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर रही है। BJP ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढीढसा की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में 11 में से 77 सीटें जीतकर सत्ता में दस साल बाद वापसी की थी। वहीं, अकाली दल-बीजेपी केवल 18 सीटों पर ही सिमट गई थी। इस बार अकाली दल और बीजेपी अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली फ्री, बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
पंजाब चुनाव के लिए BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि पंजाब चुनाव जीतने पर सभी को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जायेगी। इसके ऊपर यूनिट होने पर 3 रूपये प्रति यूनिट शुल्क लगाया जाएगा।
इसके साथ ही इंडस्ट्रीज के लिए सिर्फ 4 रुपये प्रति यूनिट ही बिजली की दर रखने का वादा किया है।
भाजपा ने कहा है कि पंजाब में चुनाव जीतने पर अगले पांच साल तक पंजाब के इन्फ़्रास्ट्रक्चर के 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
भाजपा ने ये भी कहा है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन हैं, उनका ऋण माफ किया जाएगा।