
चंडीगढ़ : भारतीय क्रिकेटर अमनजोत कौर के घर लौटने की खबर से परिवार और प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं।
अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने कहा,
“मेरी बेटी आज घर आ रही है, इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कोई नहीं। मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं सभी माता-पिता से कहना चाहता हूं कि अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें — वे जिस भी क्षेत्र में जाएं, उन्हें प्रोत्साहित करें। इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।”
अमनजोत की बहन कमलजोत कौर ने बताया,
“बहुत दिनों बाद अमन घर लौट रही है। हम सब बेहद खुश हैं। मैं उसकी जर्सी पहनकर उसका स्वागत करने आई हूं। ढोल, नगाड़े और भंगड़ा होगा — पूरा परिवार और इलाका उसके स्वागत को तैयार है। लोगों को उस पर बहुत गर्व है।”
वहीं, उनकी आंटी हरविंदर कौर ने कहा,
“हम सब बहुत खुश हैं और बेसब्री से उसके आने का इंतजार कर रहे हैं। घर पर एक छोटा कार्यक्रम रखा गया है और हम गुरुद्वारा साहिब जाकर अरदास भी करेंगे।”
ये भी पढे़ – राहुल गांधी के आरोपों की पड़ताल : पलवल के घर नंबर 150 में दर्ज 66 वोटर, लेकिन मकान में रहता कोई नहीं !










