
चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर के रियान पब्लिक स्कूल और डीएवी स्कूल को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
धमकी भरे ईमेल में मंगलवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक अलग-अलग स्कूलों में बम धमाके होने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। दोनों स्कूलों के बाहर नाकाबंदी कर दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन की ओर से स्कूल परिसरों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते और जांच टीमों को भी सतर्क किया गया है। धमकी के बाद स्कूल स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों में पंजाब में यह तीसरी बार है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इससे पहले 12 दिसंबर को अमृतसर के एक प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को संदिग्ध कॉल और मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद जिले के सभी स्कूलों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई थी।
इसके अलावा 15 दिसंबर को जालंधर में केएमवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद स्कूल को खाली कराया गया था। बाद में शिव ज्योति, सेंट जोसेफ और आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल को भी एहतियातन खाली करवाया गया। हालांकि इन मामलों में अब तक धमकी देने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने ताजा मामले में भी ईमेल भेजने वाले की पहचान और स्रोत का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।
ये भी पढ़े – अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड एसडीआरएफ की तारीफ, अमेरिकी दूतावास ने दिया प्रशस्ति पत्र










