Punjab : 17 साल की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब) : पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा की एक 17 साल की छात्रा ने घर पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

जानकारी के अनुसार, किशोरी को एक युवक ने दोस्ती का बहाना बनाकर लगातार परेशान किया और उस पर शादी का दबाव डालता रहा। युवक की इन हरकतों से किशोरी मानसिक रूप से काफी परेशान थी।

घटना के बाद गोबिंदगढ़ पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर आरोपी युवक हरमनजोत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने परिवार को भी युवक के व्यवहार के बारे में बताया था। सात नवंबर की शाम को आहत किशोरी ने घर पर ही फंदा लगाकर यह खौफनाक कदम उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें