पुणे को मिलेगा वर्ल्ड-क्लास क्रिकेट हब

  • पुनीत बालन ग्रुप ने की बीसीसीआई-मानक ‘पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी’ की घोषणा

पुणे : खेल प्रेमी शहर पुणे में क्रिकेट के बुनियादी ढाँचे को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलने जा रहा है. पुनीत बालन ग्रुप ने पुणे में बीसीसीआई-स्तरीय “पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी” की स्थापना की घोषणा की है, जो देश की सबसे बड़ी निजी क्रिकेट सुविधाओं में से एक होगी. इस अत्याधुनिक अकादमी से उभरते खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

पुनीत बालन ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत बालन जो विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि भारत में क्रिकेट के अपार प्रेम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि वडगांव स्थित सिंहगढ़ कॉलेज ग्राउंड और लोनावाला क्रिकेट ग्राउंड को इस अकादमी के लिए चुना गया है, जहाँ सभी सुविधाएँ बीसीसीआई के उच्च मानकों के अनुरूप विकसित की जाएंगी।

बालन ने बताया कि अगले सीजन से इन ग्राउंड्स पर बीसीसीआई के आधिकारिक मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही बीसीसीआई प्रमाणित कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे। यह अकादमी पुणे में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा बढ़ावा देगी। प्रवेश 1 जनवरी से शुरू होंगे और 15 जनवरी से प्रशिक्षण चालू हो जाएगा। चूंकि यह एक प्रोफेशनल सेटअप है, इसलिए प्रवेश सीमित होंगे। पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी का उद्देश्य उभरते और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। हमारी सुविधाएँ और विशेषज्ञ कोच युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का अवसर देंगे और महाराष्ट्र की खेल पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।

महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष बैच तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें प्रशिक्षण रियायती दरों पर उपलब्ध होगा. यह कदम महाराष्ट्र में महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. अकादमी में मॉनसून में भी प्रशिक्षण जारी रहेगा, जिसके लिए प्रत्येक मैदान पर तीन इनडोर प्रैक्टिस विकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। दोनों स्थानों पर हॉस्टल सुविधा होने से बाहरी खिलाड़ियों को भी आसानी से अवसर मिलेगा।

इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल, फिटनेस कोचिंग तथा संपूर्ण स्पोर्ट्स कंडीशनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। खिलाड़ियों को पीबीजी ज्यूडिशियल क्रिकेट क्लब के माध्यम से विभिन्न निमंत्रणीय टूर्नामेंट्स में खेलने का अवसर भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें