पुणे पोर्शे केस : किशोर न्याय बोर्ड सदस्यों द्वारा नाबालिग आरोपी के पिता से रिश्वत लेने की आशंका

पुणे के चर्चित पोर्शे कार हादसे में एक बाद एक खुलासे हो रहे है वही मामले में कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब नाबालिग आरोपी को जमानत देने वाले किशोर न्याय बोर्ड के 3 सदस्यों के खिलाफ जांच की जाएगी बता दें कि JJB ने ही आरोपी नाबालिग को निबंध लिखने जैसी मामूली शर्तों पर 15 घंटे के भीतर जमानत दे दी थी।

इस संबंध में महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति जांच करेगी कि नाबालिग को जमानत देते समय उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया था या नहीं। JJB के सदस्य डॉक्टर लक्ष्मण दानावड़े समिति की रडार पर हैं। माना जा रहा है कि पुणे पुलिस दावावड़े से जल्द ही पूछताछ कर सकती है। बता दें कि दानावड़े ने ही आरोपी नाबालिग को जमानत दी थी। आशंका है कि जमानत के लिए भी नाबालिग के पिता से रिश्वत ली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें