पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी के द्वारा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत करोड़ों अरबों रुपया देश प्रदेश के लोगों को साफ सफाई की सुविधा देने के लिए खर्च किया गया। जहां गांव-गांव घर-घर शौचालय बनवाए गए वहीं नगर क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक सार्वजनिक शौचालयों का भी निर्माण कराया गया। जिससे लोग गंदगी ना फैलाएं और आमजन को हर जगह सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिल सके। इसी क्रम में सिकन्दराराव नगर पालिका के द्वारा भी लाखों रुपए खर्च कर जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। लेकिन ये शौचालय बनने के कुछ दिन बाद ही या तो जर्जर हो गए या ज्यादातर में ताला पड़ा रहता है। जिसकी ओर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहाँ शौचालय तो बने खड़े हुए हैं लेकिन आमजन के लिए सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। यह तस्वीरें हैं सिकंदराराव नगर के जीटी रोड पर स्थित प्रमुख चौराहे पंत चौराहे की जहां से अलीगढ़ एटा कासगंज मथुरा के लिए सवारियां गन्तव्य को जाने के लिए आती जाती हैं। जिनमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी होती हैं लेकिन उन्हें अगर नित्य क्रिया से निवृत्त होना हो तो उनके लिए यहा कहीं भी शौचालय की सुविधा नहीं है क्योंकि जो शौचालय पन्त चौराहे पर बना हुआ है, वह टूटा हुआ है। जिसके कारण महिला हो या पुरुष सभी को खुले में ही नित्य क्रिया से निवृत्त होने के लिए जाना पड़ता है, जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार नगर पालिका चेयरमैन से लेकर अधिशासी अधिकारी तक इस शौचालय को चालू करवाने की मांग की गई है पर अभी तक जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। अब देखना यह होगा हाथरस जिला प्रशासन नगर पालिका सिकंदराराव के इन जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और कब तक इन शौचालयों को चालू करवा कर आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाता है ?
खबरें और भी हैं...
मकान मालिक की जरुरत हो तो किरायेदार को छोड़ देना चाहिए घर : हाईकोर्ट
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
युवक ने गुड बाय लिख जहर पीते बनाया वीडियो, मेटा के अलर्ट पर पहुंची पुलिस
देश, उत्तरप्रदेश, शाहजहांपुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा, बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच जोरदार सियासी जंग
उत्तरप्रदेश, अयोध्या