पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक “रामचंद्र”को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से जाएगा नवाजा

रायगढ़, जिले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर, मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा और प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा को ईयूमीडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर के स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्कार स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन ने बताया कि सोमवार को इन पुरस्कारों की घोषणा हुई, जिसमें ईयू संस्था द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र के जरिए अवगत कराया गया है कि संस्कार स्कूल द्वारा किए जा रहे शानदार कार्यों और प्रबंधन के अलावा प्राप्त हुए फ़ीडबैक के आधार पर रामचन्द्र शर्मा और रश्मि शर्मा को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।सी.पी. देवांगन ने यह भी बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा वर्ष भर करवाए जाने वाले व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां उच्च स्तर की रहती हैं, जिसकी वजह से देश प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा अभिनंदन कर संस्कार पब्लिक स्कूल को पुरस्कृत किया जा रहा है, ऐसी गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।

पुरस्कार और सम्मान समारोह आयोजन समिति ईयू मीडिया की सीनियर मैनेजर कोमल शर्मा ने बताया है कि यह पुरस्कार वितरण समारोह राजधानी रायपुर में 11 जनवरी को एक निजी होटल में आयोजित होगा, जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा और प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार घोषणा के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में संस्कार स्कूल के डायरेक्टर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने कहा “यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे द्वारा संस्कार स्कूल में लगातार की जा रही गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है, यह सम्मान र पूरे रायगढ़ जिले का सम्मान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें