थाना समाधान दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जन समस्याओं को सुना गया

मसरुर खान/कुलदीप सिंह

इटावा:- माह के द्वितीय एंव चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह द्वारा थाना बढपुरा व थाना पछांयगाव पर पहुंचकर उनकी अध्यक्षता मे प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध तरीक़े से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भीषण गर्मी के चलते थाना बढपुरा व थाना पछांयगाव मे नया आरओ व वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बढपुरा थाना में चेकिंग मे पकडे जाने वाले गिट्टी मौरम व अन्य वाहनों को उनको खडा करने के लिए ग्राम पंचायत कामेत मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लेखपालों की टीम के साथ डिपो बनाने की जगह का निरीक्षण किया गया। जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानो मे जादा भारी वाहनों के खडे होने से थाने में साफ सफाई आदि व्यवस्था को देखते हुए यह निरीक्षण किया गया है। थाना समाधान के दौरान बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी, पछांयगाव थाना प्रभारी वेचन सिंह, एसएस विपिन पाल, एसआई संदीप यादव, एसआई संजय सिंह, एसआई सोमेन्द्र चंद्र के साथ लेखपाल लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories