अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई जन सुनवाई : तहसील दिवस में 129 शिकायतें रही , 12 का हुआ निस्तारण

लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील परिसर में अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर राकेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी सिटी ट्रांसगोमती की अध्यक्षता में जन सुनवाई की गई तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकतर संबंधित विभाग के अधिकारियों की कुर्सी खाली रही जिस पर उपजिलाधिकारी ने जो लोग अधिकारी तहसील दिवस में नहीं पहुंचे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी डॉ सचिन कुमार वर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आस्था पांडेय, विवेक सिंह, वीरेन्द्र कुमार, ऋतुराज शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अम्बेडर नगर खंडेदेव निवासी जगदीश पुत्र दुली ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुस्तैनी भूमि खसरा संख्या 1070 है लेकिन नगर विकास अधिकारी द्वारा पंचायत भवन का निर्माण 1030 में निर्माण कराने के बजाय हमारी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं जिसकी शिकायत स्थानीय थाना और तहसील अधिकारीयों की दी। शिकायत कर्ता अली नगर सुनहरा निवासी मन्ना लाल ने बताया कि मेरी पुस्तैनी भूमि पर जब भूमाफियों ने जबरन कब्जा कर किया है नगर निगम, थाना दिवस और तहसील दिवस में कई बार दे चुके है लेकिन नहीं हुई कार्यवाही।
सरोजनी नगर तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने तहसील दिवस समाप्त होने के पश्चात लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि नियत समय से शिकायतों का निस्तारण और निस्तारण के बाद शिकायत कर्ता से सन्तुष्ट होने का फीड बैक जरूर करें। तहसील दिवस पर 129 शिकायतें रही जिनसे 12 का मौके पर निस्तारण और शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समयावधित से निस्तारण के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर