बरेली में सरेआम गोलीकांड : भाजपा नेता पर हमला, महिला को सरेआम मारी गोली, इलाका में दहशत



भाजपा नेता को बीच सड़क पर पीटा, हमलावर फरार

भास्कर ब्यूरो
बरेली।अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब सरेआम गोलियां चल रही हैं और नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। बीते शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास एक महिला को गोली मार दी गई, वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर सड़क पर हमला कर उन्हें बेरहमी से पीटा गया। दोनों घटनाओं ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।गांधी उद्यान के पास शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी। सूत्रों के अनुसार, 45 वर्षीय महिला मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रही थी, तभी एक काले रंग की कार आकर रुकी। उसमें से चार लोग निकले और महिला को जबरन कार में खींच लिया। कुछ ही मिनटों बाद गांधी उद्यान के पास कार रुकी और बदमाशों ने उसे बाहर फेंककर सीने में गोली मार दी।गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले को सोची-समझी साजिश मान रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी परिजन ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
इसी दिन इज्जतनगर क्षेत्र के मिनी बायपास कर्मचारी नगर चौकी से 1 किलोमीटर पहले भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय (45) पर हमला हुआ। अजय का आरोप है कि जब उन्होंने एक स्कूटी सवार द्वारा उनकी कार को तेज रफ्तार से ओवरटेक करने का विरोध किया,तो युवक ने उनकी कार रोक दी। इसके बाद वह उन्हें खींचकर सड़क पर ले आया और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटने लगा। देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अब हमलावर की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

इन दोनों घटनाओं ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। शहरवासी दहशत में हैं और पुलिस पर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई