
- AIPWA, AISA और RYA समेत कई संगठनों ने दिया धरना, मुकदमा वापस लेने की मांग
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के समर्थन में शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन हुआ। AIPWA, AISA और RYA जैसे संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय गेट पर इकट्ठा होकर मुकदमा वापस लेने की मांग की।
बता दें कि हाल ही में पहलगाम हमले के बाद डॉ. माद्री काकोटी ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस कार्रवाई के विरोध में छात्र संगठनों और महिला अधिकार समूहों ने विरोध जताया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि माद्री काकोटी की पोस्ट को गलत संदर्भ में लिया गया और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। AIPWA की एक पदाधिकारी ने कहा, “माद्री एक संवेदनशील शिक्षिका हैं और उनके विचारों को अपराध बताना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।”
AISA के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा जल्द वापस नहीं लिया गया तो राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान हाथों में पोस्टर और बैनर लिए छात्रों ने ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला नहीं सहेंगे’, जैसे नारे लगाए।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।