
भास्कर ब्यूरो
सिसवा बाजार, महराजगंज। नगर पालिका सिसवा में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित देशी व विदेशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र देकर अनुरोध किया था। इस पत्र के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने शराब भट्टी को हटाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस आंदोलन को स्थानीय नागरिकों, खासकर महिलाओं का समर्थन मिला। प्रेम लाल सिंघानिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शशिकला सिंह समेत अन्य महिलाएं भी इस धरने में शामिल हुईं और शराब की दुकान को हटाने की मांग को अपना समर्थन दिया।
स्थानीय निवासियों की आपत्ति
धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि शराब की दुकान का रेलवे स्टेशन और गर्ल्स कॉलेज के साथ साथ मंदिर के समीप होना अनुचित है। इससे कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं और अन्य महिलाओं को असुविधा होती है।
प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी
सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी और जिलाधिकारी अनुनय झा को पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया था। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने धरना देने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, “हमने शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से अनुरोध किया था, लेकिन जब हमारी बात नहीं सुनी गई, तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई नहीं करता।”
महिलाओं और सामाजिक संगठनों का समर्थन
इस आंदोलन को महिलाओं और सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। प्रधानाचार्य शशिकला सिंह ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस शराब की दुकान को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “स्कूल के पास शराब की दुकान होना बेहद गलत है। इससे छात्राओं को असहज महसूस होता है और कई बार असामाजिक तत्वों का डर बना रहता है। प्रशासन को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए।” इसके अलावा, अन्य महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रशासन की संभावित कार्रवाई
धरना प्रदर्शन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन अब इस मामले पर विचार कर सकता है। हालांकि, अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही शराब की दुकान को हटाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
इस दौरान अंजू देवी, गुंजा देवी, रिंका देवी, ममता देवी, बिना देवी, दुर्गावती देवी, दिनेश जायसवाल, मोतीचंद प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।