हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बिजनौर में उबाल! बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

किरतपुर, बिजनौर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बुधवार को किरतपुर में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। स्टेशन चौराहे पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति व सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में पांच दिन पूर्व दीपू दास नामक एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मार दिए जाने की घटना के बाद किया गया।

सुबह करीब 11 बजे स्टेशन चौराहे पर पहुंचे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने “बांग्लादेश हाय-हाय” और “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया। पुतला दहन के दौरान क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी व कस्बा इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पुतला दहन के बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में थाना परिसर पहुंचे, जहां हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री अवधेश शर्मा, नगर अध्यक्ष सोनू तोमर और हिंदूवादी नेता अंशुल राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में भारत में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, देश में रह रहे रोहिंग्याओं को बाहर निकाले जाने तथा दिल्ली में हुए हालिया बम विस्फोट कांड में बिजनौर जिले का नाम आने के मामले की गहन जांच की मांग की गई। साथ ही रात के अंधेरे में कश्मीर में यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहनों और उनसे जुड़े लोगों की जांच कराने की मांग भी उठाई गई।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें