पहलगाम हमले के विरोध में घाटमपुर में प्रदर्शन : हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

कानपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में घाटमपुर में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदू स्वाभिमान सेवा समिति और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह 10 बजे बस स्टॉप पर एकत्र होकर विरोध मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों की जान गई थी। आतंकियों ने हमले से पहले पीड़ितों की पहचान की और उन्हें निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान इस तरह के हमलों के जरिए भारत की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है।

प्रदर्शन में बजरंग दल के विभाग संयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री, राजेश अवस्थी, सोनू पटेल, रमन अवस्थी, मनीष सचान, प्रिंस सोनी, किशन शुक्ला, विजय सचान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई