
काठमांडू : नेपाल में फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे 26 सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में युवाओं में नाराजगी है। नई पीढ़ी ने काठमांडू में संसद भवन के सामने 8 सितंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है। सरकार के फैसले के विरोध में संसद भवन का घेराव के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया गया है।
युवाओं ने ‘दि फाइनल रिवोल्यूशन–वीआर पंचिंग’ जैसे स्लोगन के जरिये युवा पीढ़ी से हजारों की संख्या में संसद भवन के सामने उपस्थित होने का आह्वान किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टिकटॉक पर हजारों लोगों ने सोमवार को संसद भवन घेराव में शामिल होने के लिए अपनी हामी भर दी है। अभी यह पता नहीं है कि इस आन्दोलन का नेतृत्व कौन करेगा और कमान कौन संभालेगा, लेकिन इस आंदोलन का उद्देश्य सरकार के फैसले का विरोध करना है।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया