परतावल में शराब दुकान खोलने के खिलाफ नगरवासियों का विरोध प्रदर्शन

सिशवा मुंशी/परतावल,महराजगंज। शनिवार को नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में परतावल कप्तानगंज मार्ग पर देसी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर नगर वासियों ने प्रदर्शन किया है और इसे आबादी से बाहर स्थापित करने की मांग की है नगर वासियों का कहना है कि इस समय जहां देसी शराब की दुकान खोली जा रही है उसके पास में ही पंचायत इंटर कॉलेज और कई कोचिंग सेंटर है और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा और घनी आबादी है। अगर यहां देसी शराब की दुकान खुल जाती है तो स्कूल और कोचिंग सेंटर आने जाने वाले छात्र-छात्राओं ,बैंक आने वाले उपभोक्ताओं के साथ आस पास के लोगों को भी तमाम परेशानियां उठानी पड़ेगी और यहां का सामाजिक माहौल प्रभावित होगा स्थानीय लोगो का कहना है की ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग 730 से सटा हुआ है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाएगी इसलिए इसे यहां स्थापित न किया जाए इस दौरान सम्पूर्णानंद सिंह,प्रमोद जयसवाल,जयप्रकाश मद्धेशिया ऋतिक जयसवाल,प्रभुनाथ मद्धेशिया, डॉ बी एन यादव, आनन्द पाण्डेय,राधेश्याम प्रजापति, सतीश जायसवाल, माखन मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, गंगाधर जायसवाल, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई