बुलंदशहर में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन : तथाकथित पत्रकार पर शोषण का आरोप

बुलंदशहर : बुलंदशहर की खुर्जा नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों ने सचिन सोनी प्रधान के नेतृत्व में नगर सफाई मज़दूर संघ के बैनर तले एक तथाकथित पत्रकार पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि तथाकथित पत्रकार सफाईकर्मियों का शोषण कर रहा है। आरोप है कि तथाकथित पत्रकार आरटीआई की धमकी देकर सफाईकर्मियों से महीनादारी मांग रहा है। सफाई कर्मियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर इकट्ठा होकर तथाकथित पत्रकार पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे