
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज के दिन बड़े इमामबाड़ा पर इजराइल के विरोध और फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। शिया समुदाय के लोगों ने अमेरिका और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की।

बता दें कि शुक्रवार को बड़ा इमामबाड़ा पर शिया समुदाय के मौलाना कल्बे जव्वाद की अध्यक्षता में आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पोस्टर जलाया। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इजराइल के खिलाफ नारे लगाएं।