आयुष्मान मित्रों का विरोध तेज, हरियाणा में उठी नियमितीकरण की मांग

गुरुग्राम : यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अमित व्यास की अध्यक्षता में समस्त हरियाणा के आयुष्मान मित्रों ने अपनी मांगो को मुख्य अधिकारी संगीता तेतरवाल को अवगत कराया। शनिवार को आयुष्मान अधिकारी को दिए ज्ञापन में डॉ व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना को सुचारू रूप से चला रहे आयुष्मान मित्र वर्ष 2018 से इस योजना में कार्यरत हैं। इनका चयन ठेकेदारी प्रथा के तहत हुआ था।

वहीं ठेकेदारी प्रथा, जिसको वर्ष 2022 को खत्म करके हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) पोर्टल लाया गया। ठेकेदारी प्रथा के सभी कर्मचारी कौशल निगम में पोर्ट कर दिए गए, लेकिन आयुष्मान मित्रो को संबंधित अधिकारियों ने एक लेटर जारी कर पार्ट टाइम घोषित कर दिया। ऐसा इसलिए ताकि इनका वेतन ना बढ़ाना पड़े। उसके बाद भी आज तक अधिकारियों द्वारा उनसे फुल टाइम ड्यूटी ली जा रही है।

आयुष्मान मित्र सुमित और नितिन ने बताया कि यह केवल प्रशासनिक मामला नहीं, बल्कि स्वास्थ्य आपातकाल है।केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित एवं वित-पोषित योजना होने के कारण राज्य सरकार की अनियमितता, गंभीर प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है। आयुष्मान अधिकारी ने आयुष्मान मित्रों की मांगों को जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आयुष्मान मित्र टिंकू, मनोज, मुकेश, मंजू, बाबूराम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई