स्टेशन के पास खुलेआम हो रहा देह व्यापार! यात्रियों को रोक कर युवतियां कहतीं हैं- ‘डरिए नहीं…’

Bihar : बिहार में जिले के भागलपुर स्टेशन के आसपास का क्षेत्र अब देह व्यापार का अड्डा बन गया है, जहां रात-दोपहर बिना किसी डर और भय के यह अवैध कारोबार चल रहा है।

भागलपुर स्टेशन के पास सुजागंज, एमपी द्विवेदी रोड, तातारपुर रोड, लोहिया पुल के नीचे और लोहापट्टी की संकरी गलियों में संदिग्ध गतिविधियां आम हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात इन इलाकों में युवतियों और धंधेबाजों का जमावड़ा रहता है, जो ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ ही खुलेआम कारोबार कर रहे हैं।

देह व्यापार में लिप्त युवतियों का कहना है कि ‘डरने की कोई बात नहीं, सब कुछ सेट है’। उनके अनुसार, ये महिलाएं झारखंड और बंगाल से रोज आती-जाती हैं। इनमें से कुछ महिलाएं लंबे समय से इस धंधे से जुड़ी हैं, जबकि कुछ नई युवतियों की संख्या हाल के महीनों में तेजी से बढ़ी है। बताया जाता है कि ये महिलाएं रात्रि में आती हैं और सुबह वापस अपने गृह क्षेत्र लौट जाती हैं।

स्टेशन क्षेत्र कोतवाली थाना, जीआरपी, मोजाहिदपुर और तातारपुर थाना से घिरा हुआ है, बावजूद इसके देह व्यापार का यह धंधा बेखौफ चल रहा है। रात के समय स्टेशन चौक, एमपी द्विवेदी रोड, सुजानगंज रोड, लोहिया पुल और तातारपुर रोड पर संदिग्ध गतिविधियों में इजाफा हो जाता है। इन इलाकों में होटल, गेस्ट हाउस और अन्य स्थानों पर सौदेबाजी की जानकारी मिल रही है, जहां ग्राहक और युवतियां आपस में सीधे डील कर रही हैं।

पड़ताल से पता चला है कि इस अवैध कारोबार में बिचौलिए की भूमिका नहीं है। महिलाएं ही खुद सौदे करती हैं, जिनमें से अधिकांश का कहना है कि सौदे की कीमत 350 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक होती है। ये महिलाएं अक्सर साहिबगंज, दुमका, नवगछिया जैसे इलाकों से आती हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक इस क्षेत्र में कार्रवाई का कोई सख्त प्रयास नहीं किया गया है। देर रात इन इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों का सिलसिला जारी रहने के कारण क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई न होना सवाल खड़े करता है।

आरोप है कि इन इलाकों में अवैध गतिविधियों का संचालन लंबे समय से हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक प्रयासों में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों और पर्यवेक्षकों का कहना है कि यदि जल्द ही कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो यह अवैध कारोबार और अधिक फैल सकता है।

यह भी पढ़े : लखनऊ के KGMU में लव जिहाद! आरोपी डॉक्टर निलंबित; शादी छिपाकर हिंदू युवती पर बनाया था इस्लाम कबूल करने का दबाव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें