
शाहजहांपुर। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में सारे अवैध कारनामों पर रोक लगाने की बात करती है तो वही यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म परोसी का धंधा चल रहा है। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी या फिर उसके संरक्षण में यह गंदा धंधा चल रहा है।
खास बात तो यह है कि एक नामी कॉलेज के हॉस्टल के पास यह सब संचालित होना समाज के लिए कितना घातक साबित हो सकता है।
वैसे तो पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी बहुत ही सख्त मिजाजी कार्यशैली रखते हैं। उनकी पुलिस बड़े बड़े टप्पेबाजों को और ऑनलाइन ठगी करने वालों को अन्य प्रदेशों से भी खोज कर लेनी वाली पुलिस के पैरों तले यह सब होना बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर इतना बड़ा जिस्म फरोशी का कारोबार पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर GF कॉलेज हॉस्टल स्थित के समीप एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर चलाने वाले पति व पत्नी है जो बिहार के रहने वाले है। वह दोनों लोदीपुर में किराए के मकान में रह रहे है। स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी करवा रहे थे। स्पा का कर्मचारी फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची तो स्पा के कर्मचारी और धंधा कराने वाली लड़कियां भागती हुई नजर आई। जब स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में जाकर देखा तो पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में देखी तो उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई जिन्हें वह टायलेट में फेंक कर वाश करती देखी गई। मीडिया का पता चलने पर अपनी बारी के इंतजार में बाहर बैठे ठरकी ग्राहक भी गोली की रफ्तार में भागते नजर आए।
खास बात यह है कि कॉलेज हॉस्टल के समीप संचालित सपा सेंटर युवाओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खतरा बना गया है । पढ़ाई करना वाले छात्र छात्राओं के लिए यह स्पा सेंटर किसी मुसीबत से कम नहीं है। सूत्रों की माने तो इस गंदगी के लिए युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है। बता दें, आपत्तिजनक स्थिति के वीडियो भी सामने आए है। सवाल उठता है कि पुलिस के नाक के नीचे जिस्मफरोशी का धंधा स्पा सेंटर में कैसे फल फूल रहा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी के बाद उन्होंने महिला सिपाही के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारकर मोयना किया तो कहीं पर भी ऐसी स्थिति दिखाई नहीं दी, न ही वहां पर कोई आपत्तिजनक गतिविधि मिली। स्पा सेंटर की मालकिन मौके पर मौजूद नहीं थीं। उनका कहना है कि जब मालकिन से संपर्क होगा तो रजिस्ट्रेशन सहित अन्य दस्तावेज देखे जाएंगे और उनसे बात की जाएगी। वायरल वीडियो किसने बनाया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।