ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार करना मजाक और बेफजुल है : सपा सांसद रूचि वीरा

मुरादाबाद। बकरी ईद के अवसर पर ईदगाह पहुंची सपा सांसद रुचि विरा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कटाक्ष करते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा, “देशभर में लग रहे ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग और कटआउट लगाए जाने को मैं देख रही हूं। यह सब बेफजूल की चीज है। सिंदूर की एक परंपरा है, एक रस्म है, इसका एक मजाक सा बना रखा है। यह सब बेफजूल की चीजें हैं।”

बकरी ईद पर होने वाली कुर्बानी पर सपा सांसद ने कहा, “इस वक्त जो मौजूदा सरकार है, जो परंपरागत तरीके से चीजें होती आई हैं, उनमें अगर खलल डाल रही है, दखलंदाजी कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। हमें तो जहां भी पता लगा, उसका समाधान किया गया है।”

वीओ: बकरी ईद के अवसर पर ईदगाह पहुंची सपा सांसद रुचि विरा ने सभी मुरादाबाद वासियों को मुबारकबाद दी। बकरी ईद पर होने वाली कुर्बानी के सवाल पर उन्होंने कहा, “इस वक्त जो मौजूदा सरकार है, जो परंपरागत तरीके से चीजें होती आई हैं, उनमें अगर खलल डाल रही है, दखलंदाजी कर रहे हैं, तो यह ठीक नहीं है। हमे तो जहां भी पता लगा, उसका समाधान किया गया है।”

ऑपरेशन सिंदूर पर जगह-जगह लगे होर्डिंग्स को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा, “देखिए, यह एक तमाशा बना रहे हैं। एक परंपरा है, एक रस्म है सिंदूर की। वह किसी भी महिला को उसके पति द्वारा सिंदूर दिया जाता है। इसका एक मजाक सा बना रखा है। यह सब बेफजूल की चीजें हैं।”

संगीत सोम ने पीडीए को पाकिस्तान डेवलेपमेंट अथॉरिटी बताने के सवाल पर कहा, “वह क्या कहते हैं, पता नहीं, लेकिन पीडीए आगे, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाला है।” वहीं, संगीत सोम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुगल शासक का आखिरी शासक बताया, इस पर रुचि विरा ने कहा, “पता नहीं कहा से उनको जानकारी मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री हैं, और 2027 में आने वाले मुख्यमंत्री हैं।”

दरअसल, सपा सांसद रुचि विरा नमाजियों को मुबारकबाद देने के लिए ईदगाह पहुंची हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें