
बरेली। बरेली कॉलेज के राजनीति विज्ञान और अंग्रेज़ी विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं 2023-24 के विद्यार्थियों के लिए मौखिकी परीक्षा (वाइवा-व्होसे) की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। विभागाध्यक्षों द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर कॉलेज परिसर में निर्धारित हॉलों में आयोजित की जाएंगी।
राजनीति विज्ञान विभाग (एमए द्वितीय वर्ष) – परीक्षा कार्यक्रम
राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी प्रो मनमीत कौर ने जानकारी दी कि एमए द्वितीय वर्ष (राजनीति विज्ञान) के विद्यार्थियों की मौखिकी परीक्षा निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार संपन्न होगी जिसमें 19 मई 2025 बैच फर्स्ट में रोल नंबर: 227011020159 से 237011021001
परीक्षा स्थल B.Ed हॉल-1 रहेगा
वही बैच सेकंड में रोल नंबर: 247011020504 से 247011020773 तक परीक्षा स्थल मल्टीपरपज़ हॉल रहेगा।
20 मई 2025 को बैच IV के
रोल नंबर: 247011020774 से 247011023198 तक परीक्षा स्थल B.Ed हॉल-1 व मल्टीपरपज़ हॉल रहेगा।
विशेष निर्देश:
सभी विद्यार्थियों को अपने साथ एमए द्वितीय वर्ष का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
वही अंग्रेज़ी विभाग (बी.ए. II सेमेस्टर – मेजर) – वाइवा की तारीखें घोषित जिसमें अंग्रेज़ी साहित्य (मेजर) विषय के बीए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए मौखिकी परीक्षा का आयोजन 11 जून व 13 जून 2024 को किया जाएगा। परीक्षा लॉ भवन के विभिन्न कक्षों में प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगी। 11 जून 2024 बैच I से IV रोल नंबर 230011020601 से 240011021266 तक परीक्षा स्थल LAW-111, LAW-114, LAW-116 रहेगा। 13 जून 2024 बैच V और IV रोल नंबर: 230011020021 से 240018040020 तक परीक्षा स्थल LAW-114, LAW-116 रहेगा।
अनिवार्य निर्देश:
सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और पानी की बोतल साथ लाना अनिवार्य है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना दस्तावेजों के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।