
हिसार. गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. अनिल कुमार को विश्वविद्यालय का डीन स्टूडेंटस वेलफेयर नियुक्त किया गया है। प्रो. अनिल कुमार ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर का पद ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर पूर्व डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा ने उन्हें ज्वाइन करवाया और अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। प्रो. अनिल कुमार ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर का पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे इसको बखूबी निभाएंगे।
प्रो. अनिल कुमार इसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और वे बायोटेक्नोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा वर्तमान में वे बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक व गैर शिक्षक अध्यापक तथा कर्मचारी इकट्ठे हुए तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्रो. अनिल भानखड़ का 19 वर्ष का शैक्षणिक एवं शोध कार्य का अनुभव है। वे सोसायटी फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स मैनेजमेंट, इंडिया के आजीवन सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त वे एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलोजिस्ट ऑफ इंडिया के आजीवन सदस्य हैं। उनके मार्गदर्शन में चार शोधार्थी पीएचडी कर चुके हैं तथा आठ शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने स्पेन व फ्रांस की शैक्षणिक यात्राएं की हैं।