लखनऊ। उत्तर-प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पूरी तैयारियों संग चुनाव लड़ रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के साथ ही साथ कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव की भी तैयारी कर ही है। एक उम्मीद की जा रही है कि रॉबर्ट वाड्रा लोकसभा चुनाव 2024 में मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश के किसी शहर से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने कहाकि, मुझसे सब उम्मीद कर रहे हैं कि मुरादाबाद या यूपी के किसी शहर को चुन राजनीतिक तौर पर बाहर निकलूं और पार्लियामेंट में जाऊं। रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के पति हैं। रॉबर्ट वाड्रा का जन्म मुरादाबाद में 18 अप्रैल, 1969 को हुआ था।
मेहनत कर रहा हूं, बदलाव आएगा
अपने खोए वजूद की वापसी के लिए कांग्रेस पांच सूबे में चुनाव लड़ने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2224 की तैयारियां कर रही है। लोस चुनाव 2024 को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहाकि, हालांकि अभी देखते हैं कि मैं 2024 चुनाव में हिस्सा लूंगा या नहीं। फिलहाल मैं लोगों की सेवा कर रहा हूं। मैं देशभर में मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा भी जाता हूं। और जब मैं इतनी लंबे वक्त से मेहनत कर रहा हूं तो राजनीति में जिस जगह से उतरूंगा तो वहां बदलाव आएगा और वहां के लोगों की भी प्रगति होगी।
प्रियंका से राजनीति पर होती है चर्चा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहाकि, जब प्रियंका गांधी घर आती हैं तो हम राजनीति को लेकर चर्चा करते हैं। साथ ही गांव-गांव में जो लोग परेशान हैं उसपर भी बात करते हैं।