प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचीं रणथंभौर , होटल शेर बाग में हुआ भव्य स्वागत

सवाई माधोपुर : वायनाड सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को सड़क मार्ग के जरिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचीं। उनके काफिले को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रणथंभौर स्थित होटल शेर बाग तक पहुंचाया गया, जहां होटल प्रबंधन ने उन्हें राजस्थानी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा तीन से चार दिन रणथंभौर में ठहरेंगी और इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगी। उनके निजी दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने संभाला है।

प्रियंका गांधी का रणथंभौर से गहरा लगाव है। वे हर साल दो-तीन बार यहां आती हैं और पार्क में बाघ-बाघिन समेत अन्य वन्यजीवों को देखना पसंद करती हैं। पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति उनका विशेष प्रेम उन्हें नियमित रूप से इस क्षेत्र की ओर खींचता है।

इस बार भी उनके पार्क भ्रमण का कार्यक्रम तय है और होटल शेर बाग में उनके ठहरने की व्यवस्था पहले से की गई है। प्रशासन ने उनके पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें