लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिये सभी राजनीतिक पार्टियां कई महीनों से अपने आप को जनता के सामने कामकाजी नेता साबित करने के जुगाड़ में लगी रहती हैं। वहीं उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा हैं, इस चुनाव में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान आज हो रहा हैं। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने की तहे दिल से गुजारिश की हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘उत्तर प्रदेश के मेरे भाई और बहनों इन चुनावों में आप पर यूपी की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिसमें आपको ही प्रदेश को एक नई राजनीति की तरफ ले जाना है. आप पर प्रदेश के आने वाले कल को संवारने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिये एक बार फिर कहतीं हूं कि इस बार बहुत सोच-समझकर मतदान करिए, क्योंकि इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार होनी चाहिए जो बेहद जरूर है।
एक वोट पंजाब की बेहतरीन भूमिका निभाएगा- प्रियंका
जानकारी के मुताबिक पंजाब की जनता से वोट की अपील करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों स्थिरता और विकास एक-दूसरे के पूरक हैं. शांति, सुरक्षा एवं संपन्नता के लिए दिया गया एक-एक वोट ही नई सोच के साथ पंजाब की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पंजाब के लिए, पंजाबियत के सम्मान के लिए भारी संख्या में मतदान करें।