दिवाली से पहले प्राइवेट कर्मचारियों को मिल सकती है गुड न्यूज, बढ़ने वाली है EPFO पेंशन

इस दिवाली प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आ सकती है। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की ओर से एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम (EPS) में मिलने वाली न्यूनतम पेंशन राशि में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा ₹1000 की पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रति माह किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो लाखों पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

कब हुई बैठक, क्या है चर्चा का फोकस

10 और 11 अक्टूबर को EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक बेंगलुरु में हुई थी।
इस मीटिंग में कर्मचारियों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी पर चर्चा हुई और उम्मीद है कि इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।
कर्मचारी अब भी EPFO की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

फिलहाल कितनी है पेंशन

साल 2014 में तय की गई EPS स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन ₹1000 प्रति माह है।
कर्मचारियों और यूनियनों की ओर से लंबे समय से इस राशि को बढ़ाने की मांग की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालिया बैठक में इसे ₹2500 तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

क्यों उठी पेंशन बढ़ाने की मांग

ट्रेड यूनियनों का कहना है कि महंगाई बढ़ने के साथ ₹1000 पेंशन बेहद कम है।
कई यूनियनों ने इसे बढ़ाकर ₹7500 प्रति माह करने की मांग रखी थी,
हालांकि सूत्रों के मुताबिक, CBT ने इतनी बड़ी बढ़ोतरी से इनकार किया है, लेकिन सीमित वृद्धि की संभावना है।

ऐसे तय होती है EPFO पेंशन

पेंशन की गणना एक फॉर्मूले से की जाती है —

(पेंशन = पेंशनेबल सैलरी × पेंशनेबल सर्विस) ÷ 70

  • पेंशनेबल सैलरी: पिछले 60 महीनों की औसत सैलरी
  • पेंशनेबल सर्विस: कुल नौकरी के साल जिनमें EPS में योगदान दिया गया हो
  • अधिकतम सैलरी लिमिट: ₹15,000 प्रति माह
  • EPS का लाभ पाने के लिए कम से कम 10 साल की सेवा अनिवार्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें