डूंगरपुर में प्राइवेट बस दुर्घटना, 2 की मौत, 6 घायल

जयपुर : डूंगरपुर से करीब चालीस किलाेमीटर दूर बिछीवाड़ा इलाके में बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक खड़े ट्रक से प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में दाे बस यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छह यात्री घायल हैं। दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे-48 पर हुए इस हादसे में मृतक श्रावस्ती, उत्तरप्रदेश और भीलवाड़ा के रहने वाले युवक हैं। बस राजकोट, गुजरात से बहराइच, उत्तरप्रदेश जा रही थी। घायलों को डूंगरपुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बिछीवाड़ा के थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि बस राजकोट से उत्तरप्रदेश जा रही थी। सुबह बिछीवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर बौखला गांव के पास बस, हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। सुबह का समय होने के कारण सारे पैसेंजर सो रहे थे। हादसे के बाद तेज धमाका हुआ और बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे में यूपी के श्रावस्ती जिले के गिलौला निवासी गिरजेश कुमार (23) पुत्र बालक राम और भीलवाड़ा के कटेरा निवासी भरत (20) पुत्र धर्माजी की मौके पर ही मौत हो गई। बस दुर्घटना में सुरेश पुत्र सुमाजी गुर्जर मांडल भीलवाड़ा, गोविंद पुत्र डोलाजी पटेल निवासी शिशोद बिछीवाड़ा सहित बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई