सीतापुर में बंदियों ने किया कुंभ स्नान, प्रयागराज से मंगाया गया संगम जल

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुरू हुई जेल में बंद कैदियों को कुंभ स्नान करने की प्रथा को सीतापुर में भी अपनाया गया है। जिला जेल सीतापुर प्रशासन ने प्रयागराज के महाकुंभ से जल मंगवाकर यहां के बन्दियों को स्नान कराया है।

बहराइच,उन्नाव के बाद अब सीतापुर में भी बन्दियों ने महाकुंभ के जल से स्नान किया है। जी हां आपने ठीक सुना है इससे पूर्व इस तरह से सबसे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जेल के कैदियों ने स्नान किया था जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था और उसकी चर्चाएं भी जोरों पर हुई। सीतापुर के कारागार राज्य मंत्री ने भी इसी तरह से सीतापुर के जेल में बंद कैदियों को स्नान करने के लिए प्रयागराज से जल का प्रबंध किया जिसे सीतापुर लाया गया और फिर यहां पानी में मिलाकर उनको बन्दियों को स्नान कराया गया जिसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है।

सीतापुर जिला कारागार में बंदियों को महाकुंभ का विशेष अनुभव कराया गया। जेल परिसर में बनाए गए अस्थाई कुंड में त्रिवेणी संगम का जल भरा गया। इसमें करीब 700 कैदियों ने स्नान किया।

जेल अधीक्षक सुरेश सिंह के अनुसार, वर्तमान में कारागार में कुल 950 बंदी हैं। इनमें 37 महिलाएं, 700 विचाराधीन बंदी और 150 सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की पहल का हिस्सा है। सरकार ने प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों को महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के जल से स्नान कराने का निर्णय लिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन