लूट का आरोप लगाने पर प्रधान पति ने दुकानदार को पीटा

भास्कर ब्यूरो

कानपुर : बिल्हौर कोतवाली क्षेत के नानामऊ में सोमवार सुबह प्रधान पति और एक दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। दुकानदार ने प्रधान पर नकदी लूटने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। सूचना पाकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ निवासी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह वह अपनी दुकान खोल रहा था। आरोप है कि गांव के प्रधान पति गुलाब ने आकर चुनावी रंजिश में भद्दी गालियां देना शुरू दी। जिसके विरोध पर दुकान में घुसकर तमंचा सटा मारपीट की और नकदी लूट ली। राघवेंद्र ने मामले की 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो भयभीत होकर प्रधान पति ने लूट की कुछ रकम एक व्यक्ति से भिजवा दी।

इधर, प्रधान पति ने लगाए गए आरोपों को निराधार ठहराते हुए बताया कि राघवेंद्र को मतगणना में 12वाँ स्थान मिला था, इसकी वह रंजिश मानते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर निशाना साधते हैं। बताया कि नजरअंदाज करने से राघवेंद्र के हौसले को बढ़ावा मिला और उसने अपमानजनक टिप्पणी की शुरुआत कर दी। जिसकी शिकायत करने के दौरान सोमवार को राघवेंद्र ने आक्रामक होकर धावा बोल दिया। बचाव में मारपीट की बात उन्होंने स्वीकार की। लेकिन लूट के आरोपों से साफ किनारा कर नकदी लौटाने को लेकर बताया कि झगड़े के समय एक व्यक्ति को मौके से कुछ रकम मिली।

उसने जानकारी दी तो रकम से संबंध न होने के चलते लिया ही नहीं गया। इस तरह व्यक्ति द्वारा रकम को राघवेंद्र तक पहुंचा दिया गया। प्रधान पति की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत