प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

दीपक सोलंकी

फिरोजाबाद। मंगलवार को प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकत कर एक शिकायती पत्र सौंपा है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि एका ब्लॉक प्रमुख के इशारे पर बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायतों के द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की आईडी, एस्टीमेट नहीं बनने दे रहे हैं। उनका कहना है कि सभी कार्य हम करेंगे। जो पंचायतों की स्वतंत्रता एवं अधिकारों का खुलेआम हनन है। जिसे किसी भी दशा में प्रधान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने शिकायत सुनने के बाद बीडीओ प्रकाश लवानिया को बुलाकर सख्त चेतावनी दी है। इस दौरान ब्लॉकध्यक्ष मनोज कुमार, गौरव कुमार, सुरेश चंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत