प्रिंसिपल की छुट्टी : देवरिया मेडिकल कॉलेज की टंकी में थी सड़ी लाश, लोग पीते रहे पानी, टंकी सील

Lucknow : देवरिया मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही का मामला सामने आने के बाद वहां के प्रिंसपल की छुट्टी कर दी गई है। कुछ दिनों पहले वहां पानी की टंकी में सड़ती रही लाश मिली थी और लोग फिल्टर समझकर पानी पीते रहे।

इस मामले की जानकारी होने पर काफी हंगामा हुआ। मंगलवार को एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित कुमार घोष ने देवरिया मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश कुमार बरनवाल को हटा दिया है। डॉक्टर रजनी को कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया है। उधर, मेडिकल कॉलेज की टंकी को डीएम ने सील करवा दिया है और जांच कमेटी गठित कर दी है। टंकी में मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई
बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की 5वीं मंजिल पर स्थित पानी की टंकी में पड़ी लाश लगभग पिछले 10 दिनों से सड़ रही थी।

इस दौरान वहां भर्ती मरीज और तीमारदार उसी टंकी का पानी पीते रहे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब टंकी से सप्लाई होने वाले पानी में भयंकर बदबू आने लगी। इस दौरान जिन-जिन लोगों ने टंकी का पानी पिया है, वह सभी लोग यह खबर सुनकर संक्रामक बीमारी फैलने के डर से दहशत में हैं। सभी अपनी मेडिकल जांच करा रहे हैं। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बुधवार को घटनास्थल का जायजा लिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर एटा मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर रजनी को देवरिया मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

कई मरीजों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के इसी पानी की टंकी का लोग पानी पी रहे थे। ऐसे में हमारा पूरा परिवार संक्रमण को लेकर डरा हुआ । एक अनय मरीज ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले हमारे बेटे का यहां ऑपरेशन हुआ था। बेटे की देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज में थी।

सप्ताह पहले बेटे का टांका कटवाने दोबारा यहां आई तो टंकी में शव मिलने की जानकारी हुई। हम सभी ने वही पानी पिया है। अब डर लग रहा है कि टंकी का संक्रमित पानी पीने से कोई गंभीर बीमारी न हो जाए।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें