प्रधानमंत्री स्व निधि योजना: नगर आयुक्त ने त्वरित ऋण वितरण के लिए जारी किए आवश्यक निर्देश

वैभव शर्मा

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत अब तक 31852 आवेदन डूडा को प्राप्त हो चुके है। इस योजना के तहत ठेली पटरी वालों को 10 हजार का ऋण अपनी आजीविका चलाने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। उनमें से 27284 आवेदकों का लोन भी स्वीकृति हो चुका है। खास बात यह है कि 24166 लोगों को ऋण वितरण भी किया जा चुका है। इस योजना को त्वरित रूप से लागू करने में लिए आज विभिन्न बैंकों के साथ नगर आयुक्त व डूडा के प्रयोजना निदेशक महेंद्र सिंह तंवर ने बैठक की और बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। इस मौके पर उन्होंने बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाभार्थियों को शीघ्र ऋण वितरण किया जाये ताकि उनको अपने रोजगार को बढ़ाने में सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि बचे हुए लाभार्थियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही को तेजी से करने के भी निर्देश दिए है। इसके इलावा शहर के ठेली पटरी वालों को सहयोग कर डिजिटल ट्रेनिंग देने हेतु निर्देश भी जारी किए गए है। ताकि हर माह 200 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन स्ट्रीट वेंडर्स कर सकेंl खास बात यह है कि ऑनलाइन की प्रक्रिया को वंडर्स स्वेच्छा से ना केवल समझ रहे है बल्कि इस प्रक्रिया को व्यहवारिक जीवन में अपना भी रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें