गिर के जंगल में प्रधानमंत्री का दिखा अलग अंदाज, शावक को दुलारते शेरनी की खींची फोटो

जूनागढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन सोमवार को सासण गिर में जंगल सफारी कर एशियाई शेरों काे देखा। एशियाई शेरों के प्राकृतिक निवास में प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे रहे।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर कर लोगाें से गिर अभयारण्य आने का आग्रह भी किया। यात्रा के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे।

विश्व वन्य जीव दिवस के दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला सुबह जूनागढ़ जिले के सासण गिर स्थित भंभाफोल नाके से सासण गिर जंगल के रूट नंबर 2 से प्रवेश किया। खुली जिप्सी में प्रधानमंत्री ने अभयारण्य में शेर, शेरनी और उनके बच्चे को देखा। एक जगह शेरनी अपने बच्चे को दुलारते दिखी तो प्रधानमंत्री ने इनकी तस्वीर अपने कैमरे खींच ली। जिप्सी से जंगल की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी को एक जगह बहुत सारे पलाश के फूल दिखे। उन्होंने जिप्सी से पलाश के फूल तोड़े। जंगल सफारी के दौरान प्रधानमंत्री ने सिर पर हैट पहन रखा था और उनके हाथ में कैमरा था। उन्होंने आर्मी की तरह दिखने वाला लिबास भी पहन रखा था। रास्ते में एक जगह शेर परिवार विश्राम करता मिला तो उन्होंने उसकी फोटो अपने कैमरे में कैद कर ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कई जगहों पर कैमरे से गिर सफारी के सुंदर दृश्यों को देखा।

जूनागढ़ जिले के सासन गिर अभयारण्य में प्रधानमंत्री के वन विभाग के उच्चाधिकारी भी साथ थे। इस दौरान सुरक्षा की कड़े

बंदोबस्त किए गए थे। जंगल सफारी के बाद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने जिसमें तस्वीरों के साथ लिखा, आज सुबह विश्व वन्य जीव दिवस पर, मैं गिर में सफारी पर गया, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह भव्य एशियाई शेर का घर है। गिर आने से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते समय हमने सामूहिक रूप से जो काम किया था, उसकी कई यादें भी ताजा हो जाती हैं। पिछले कई वर्षों के सामूहिक प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया है कि एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है। एशियाई शेरों के आवास को बनाए रखने में आसपास के क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों और महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है। यहां गिर की कुछ और झलकियां दी गई हैं। मैं आप सभी से भविष्य में गिर आने का आग्रह करता हूं।” “गिर में शेर और शेरनियां! मैंने आज सुबह फोटोग्राफी की कोशिश की।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद