प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भारत मंडपम, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) सुबह प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंचे। उन्होंने यहां केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत किया।

भारत मंडपम में आज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए देशभर के लगभग 11,500 प्रतिनिधि पहुंचे हैं। नड्डा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक का समापन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत