प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़ , नवा रायपुर में अस्पताल पहुंचकर बच्चों से जाना उनका हाल

Raipur : छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर रजत महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तय समय से पहले विशेष विमान से शनिवार सुबह 9.22 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे । इसके बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते प्रधानमंत्री मोदी गाड़ियों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से नवा रायपुर सत्यसांई अस्पताल पहुंचे।

प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के सदस्यों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट मार्ग पर खड़े बड़ी संख्या में लोगों और बच्चों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सत्यसांई अस्पताल पहुंचकर प्रधानमंत्री ने अपने ह्रदय का सफल आपरेशन करा चुके बच्चों से दिल की बातचीत कर उनका हालचाल जाना।

प्रधानमंत्री से मिलने के लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र सहित अलग-अलग राज्यों से सर्जरी करवाने वाले बच्चे और उनके स्वजन पहुंचे हुए हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय श्री सत्य साईं अस्पताल विगत 13 सालों से बिना किसी शुल्क के बच्चों को नया जीवन दान दे रहा है। अस्पताल में अब तक 20 हजार से अधिक बच्चों के दिल की सफल सर्जरी की जा चुकी है। वहीं डेढ़ लाख से अधिक की ओपीडी की जा चुकी है। यहां न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश-विदेश के भी बच्चों के हृदय की सफल सर्जरी की गई है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से दिल की बात की। उन्होंने बच्चों से पूछा है कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। इस पर कोरबा जिले की एक बच्ची ने कहा कि वह बड़े होकर डाक्टर बनना चाहती है। जिस तरह से उसके हृदय रोग का इलाज हुआ, वैसे ही वह भी डाक्टर बनकर करेगी और बच्चों को नया जीवन देगी। प्रधानमंत्री मोदी, श्री सत्य साईं संजीवनी बाल हृदय अस्पताल से प्रभावित हुहोकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी ऐसा ही अस्पताल बनाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने सत्य साईं द्वारा जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों का भी यहां उल्लेख किया है। उन्होंने जल संरक्षण का संदेश दिया।

रायपुर पहुँचने पर प्रधानमंत्री ने ज्ञानपीठ पुरूस्कार प्राप्त बीमार चल रहे साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल और प्रख्यात लोक गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीजन बाई के परिवार वालों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रख्यात लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल को भी फोन किया और उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें