किशोरीलाल हत्याकांड में पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव, फरार आरोपी खुलेआम दे रहे धमकी

मेरठ। किशोरीलाल हत्याकांड में आरोपी पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य नामजद फरार है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की।
सचिन कुमार पुत्र कान्ति प्रसाद निवासी ग्राम सिवालखास थाना जानीखुर्द ने बताया कि उसके भाई किशोरीलाल को गाँव की पार्टीबाजी व रंजिश से झूठा केस में फंसा दिया गया था। किशोरीलाल जब जेल से बाहर आया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। आरोप लगाया कि आनन्द, राजू, गुलशन, आशीष व नीरू ने एकराय होकर ताजपुर गाँव के गुलशन को एक लाख रुपये की सुपारी देकर किशोरीलाल का 28 अप्रेल गाँव के ही अम्बेडकर पार्क में गोली व रॉड मारकर मर्डर करा दिया गया। इस केस में पुलिस ने अभी तक राजू, गुलशन पुत्र तोताराम व गुलशन पुत्र शंकर निवासी ताजपुर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। आशीष, आनन्द व नीरू व उसकी दो बहन रंजिता, जुली खुले घूम रहे हैं। अब पूरे परिवार को खुल्लम-खुल्ला धमकी दे रहे है, मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग एसएसपी से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें