राष्ट्रपति ने राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में दिलाई शपथ

नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज कुमार गोयल को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

राज कुमार गोयल अब केंद्र सरकार के सूचना आयोग के प्रमुख पद पर रहेंगे, जहां वह सूचना के अधिकार कानून के अनुरूप जनता को पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का दायित्व निभाएंगे।

शपथ ग्रहण के इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया, जहां सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़े : रात के अंधेरे में खाद की कालाबाज़ारी, कन्नौज में वायरल वीडियो से कृषि विभाग पर उठे सवाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें