बिलासपुर को पर्यटन हब बनाने की तैयारी, भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक वाटर मेट्रो सेवा प्रस्तावित

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल के बिलासपुर जिले को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। जिला प्रशासन ने भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक वाटर मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इस परियोजना से मां नयना देवी मंदिर और शाहतलाई को जल मार्ग से जोड़ा जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक नया, सुरक्षित और रोमांचक सफर अनुभव होगा।

परियोजना का निरीक्षण और भविष्य की योजनाएं

सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय टीम ने मंडी भराड़ी से भाखड़ा बांध क्षेत्र तक परियोजना की संभावनाओं का निरीक्षण किया। टीम में मछली पालन विभाग के निदेशक विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त नरेंद्र आहलूवालिया और जिला पर्यटन अधिकारी मंडी रजनीश मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान वाटर मेट्रो सेवा पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उपायुक्त ने बताया कि इस सेवा से यात्रियों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही भी संभव होगी, जिससे समय की बचत होगी और यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा।

ग्लास ब्रिज और वेसाइड सुविधाएं

टीम ने मंडी भराड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित वेसाइड एमेनिटीज और ग्लास ब्रिज स्थल का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि यह क्षेत्र शिमला, धर्मशाला, चंडीगढ़ और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को जोड़ता है, इसलिए यहां पार्किंग, खानपान, सूचना केंद्र और विश्राम कक्ष जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

  • ग्लास ब्रिज की डीपीआर पहले ही पर्यटन विभाग को भेजी जा चुकी है।
  • स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

नकराणा में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं

निरीक्षण के दौरान नकराणा क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की संभावनाओं का भी आकलन किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि भाखड़ा का प्राकृतिक सौंदर्य, शांत जलधाराएं और पर्वतीय वातावरण इस क्षेत्र को जल क्रीड़ा के लिए आदर्श बनाते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक नाव विहार, कयाकिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।

स्थानीय नाविकों से संवाद

भाखड़ा दौरे के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय नाव चालकों से संवाद किया और उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्थानीय लोगों की सहभागिता और हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बिलासपुर को मिलेगा नया पर्यटन आयाम

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि बिलासपुर को प्रदेश ही नहीं, देश के पर्यटन नक्शे पर मजबूत पहचान दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सभी परियोजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि बिलासपुर को एक नया पर्यटन आयाम मिल सके।

यह कदम न केवल क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसरों को बढ़ाएगा, बल्कि बिलासपुर को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़े – हिमाचल में 6,297 प्री-प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती : सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थानों से दो वर्षीय ट्रेनिंग धारक ही होंगे पात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें