महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां तेज: पटना देवकली प्राचीन शिव मंदिर में मेले के लिए सजने लगी दुकानें
Digital Desk 04
गुरु शुक्राचार्य ने आठ शिवलिंग की, की थी स्थापना
कलान, शाहजहांपुर। पटना देवकली प्राचीन शिव मंदिर पर लगने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला परिसर में अभी से दुकानें सजने लगी हैं। बाहरी क्षेत्रों से भी व्यापारी पहुंचने लगे हैं। इधर, मेला कमेटी ने आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। जलाभिषेक करने व मेला करने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
बीते 2 दिन पहले शनिवार को एडीएम प्रशासन व एसपी ग्रामीण के साथ एसडीएम व सीओ जलालाबाद के साथ मौका मुआयना कर चुके हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलान,मिर्जापुर के आलावा परौर पुलिस मौजूद रहेगी। मेले में दुकानदारों ने पहुंचकर अपनी-अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दी है। दुकानदार तरह-तरह की अपनी दुकानें सजा रहे हैं। आगामी 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्री पर्व है। महाशिवरात्रि पर्व से पहले ही मेले मे खेल,खिलौने, आइसक्रीम, फालूदा सहित पत्थर से निर्मित वस्तुओं व प्रसाद की दुकाने सज गई हैं।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था मे कई थानों की पुलिस रहेगी मौजूद –
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई थानों की पुलिस मौजूद रहेगी। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। महाशिवरात्रि पर बड़े वाहनों का मेला प्रांगण में प्रवेश वर्जित रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए जलाअभिषेक को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
मेले में पूर्व की भांति सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट रहेगी। पुलिस फोर्स के लिए डिमांड भेजी जा चुकी है। फायर ब्रिगेड की एक यूनिट मौजूद रहेगी।
प्रभाष चंद्र, प्रभारी निरीक्षक कलान
मंदिर समिति की तरफ से मेले की व्यवस्थाओं को पूर्व की भांति पूर्ण किया जायेगा। जलाभिषेक के लिए बैरीकेटिंग व श्रद्धालुओं के लिए पेयजल रोशनी आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। करीब 40 से 50 हजार श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे ।