झांसी में मुख्यमंत्री योगी के स्वागत की तैयारियां तेज: 11 मार्च को करेंगे जनसभा, जिले के युवा उद्यमियों को देंगे आर्थिक सहायता

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मार्च को झांसी पहुंचेंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन से पहले जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, उसे संवारने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

युवा उद्यमियों को मिलेगा आर्थिक संबल –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के दौरान जिले के युवा उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सीएम युवा सम्मान योजना के तहत युवा उद्यमियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे और उन्हें ऋण भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को और सशक्त बना सकें।

एक हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा –

सीएम योगी इस दौरे में झांसी को लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जनसभा के दौरान 700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और करीब 300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 300 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं भी शामिल हैं।

स्मार्ट पैथलॉजी का होगा शुभारंभ –

झांसी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार स्मार्ट पैथलॉजी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। यह पैथलॉजी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और झांसी के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

नगर प्रशासन ने युद्धस्तर पर शुरू की तैयारियां –

सीएम योगी के झांसी आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को कमिश्नर बिमल दुबे, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, सीडीओ जुनैद अहमद, एसएसपी सुधा सिंह, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश समेत तमाम अधिकारी प्रदर्शनी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि जनसभा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सड़कें और डिवाइडर चमकाए गए –

मुख्यमंत्री के दौरे की खबर मिलते ही झांसी के नगर निगम, जेडीए और पीडब्ल्यूडी समेत सभी विभाग शहर को सजाने-संवारने में जुट गए हैं। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वह इलाइट चौराहा होते हुए सड़क मार्ग से प्रदर्शनी ग्राउंड पहुंचेंगे। उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए रातों-रात सड़कों की मरम्मत की गई और डिवाइडरों की रंगाई-पुताई भी कर दी गई है।

जनसभा में उमड़ने की संभावना –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झांसी में होने वाली इस विशाल जनसभा में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है। प्रशासन इसकी तैयारियों में पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

झांसी में सीएम योगी के इस दौरे को विकास के एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है, जहां युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और शहर को बुनियादी सुविधाओं के रूप में बड़ी सौगातें मिलेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें