
धर्मशाला : 26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर धर्मशाला शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन मंत्रियों और विधायकों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटा है। इस बीच कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी पसंद के होटलों की अलग सूची भेजकर प्रशासन का काम आसान कर दिया है। सूची से स्पष्ट है कि अधिकतर नेता शहर के दो से तीन किलोमीटर के दायरे में ही ठहरना पसंद कर रहे हैं। शहीद स्मारक और शीला चौक के आसपास स्थित निजी होटलों में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल, पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सतोवरी स्थित एक निजी होटल में ठहरेंगे, जो शहर से 10 किलोमीटर दूर है। इनके अलावा लगभग सभी नेता शहर के मध्य स्थित सरकारी विश्रामगृहों और होटलों में ही ठहरेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विश्राम गृह धर्मशाला, जबकि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जोरावर स्टेडियम के पास जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में रुकेंगे। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह खड़ा डंडा रोड स्थित लोनिवि विश्राम गृह, मंत्री राजेश धर्माणी रक्कड़ स्थित हिमुडा विश्राम गृह और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर डाढ स्थित लोनिवि विश्राम गृह में ठहरेंगे। आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी शहर के निजी होटलों में ठहरने वाले नेताओं में शामिल हैं। दिलचस्प है कि जिस होटल में एक मंत्री ने ठहरने की सहमति दी है, उसी में नेता प्रतिपक्ष भी रुकेंगे।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि सत्र के दौरान सभी मंत्री और विधायकों के लिए सरकारी विश्राम गृहों और होटलों में उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने अपनी विशेष पसंद भी साझा की है।















