पूर्व नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि
भास्कर समाचार सेवा
वृन्दावन । वार्ष्णेय सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाले शरद पूर्णिमा महोत्सव छप्पन भोग की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं l शरद पूर्णिमा महोत्सव पर प्रातःकाल से महाराजा अक्रूर जी कृष्ण बलराम एवं गिरिराज प्रभु का का पंचामृत अभिषेक तदोपरांत साधु सेवा, यमुना पूजन एवं छप्पन भोग दर्शन एवं महा आरती का आयोजन अक्रूर धाम प्रांगण में समस्त वार्ष्णेय समाज द्वारा आयोजित होगा जिसकी लगभग संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और समाज के सभी बंधुओ तक आमंत्रण हो चुका हैl
साथ ही आमंत्रण समिति के सदस्यों ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर विकास मंत्री और बदायूं सदर से विधायक महेश चंद्र गुप्ता होंगे साथ ही उनको मथुरा नगर निकाय चुनावों का सह प्रभारी बनने पर समाज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा
अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह द्वारा कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को अति शीघ्र विभिन्न व्यवस्थाओं में लगायाl सफाई और विभिन्न व्यवस्थाओं में नगर निगम द्वारा सुबह से ही सफाई विशेष अभियान चलाकर की जा रही है l