
- निकायों में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगरीय निकायों के सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है की बरसात से पहले सभी छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई पूरी जिम्मेदारी के साथ और स्वयं उपस्थित रहकर 30 मई, 2025 से पहले पूर्ण करा लिया जाय। जहां कहीं पर भी नाले नालियों में अतिक्रमण किया गया हो शीघ्र हटाया जाए। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने डीसीसीसी के माध्यम से निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। बैठक में नगर निगम के सभी उच्च अधिकारी, सभी नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारी, जल निगम के अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल प्रतिभाग़ किया।
उन्होंने कहा कि बरसात में कहीं से भी जल भराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी पंपिंग स्टेशन चालू हालात में रहें, इसकी अभी से जांच कर लें। उन्होंने कहा कि सभी नगरों को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाना है। नगर हमारे सामाजिक, आर्थिक परिदृश्य के सबसे बड़े वाहक है। नगरों का विकास होने से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है। वैश्विक नगर की श्रेणी में हमारे नगर आए, इसलिए नगरो की साफ़ सफ़ाई और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दें। नगरों की नियमित साफ-सफाई के लिए मैन और मशीन का समुचित उपयोग किया जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि नाले नालियों की सफाई के लिए समय से टेंडर प्रक्रिया जारी की जाए, सफाई कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराए। नागरिकों की सुविधाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन और वेंडिंग जोन की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निकायों में स्थित पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर को पूरी क्षमता से संचालित रहे, जिससे कहीं पर भी कूड़ा इकट्ठा न हो। कूड़ा उठान नियमित रूप से कराया जाए।निकायों में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की खूबसूरती और स्वच्छता की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई। सभी अधिकारी नगरों में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों पर भी विशेष ध्यान देंगे। गर्मी में नागरिकों को पीने के पानी की समस्या न हो, नगरों के सभी जलाशयों, तालाबों का सुंदरीकरण कराया जाए। सभी GVPs वानरेबुल गार्बेज पॉइंट्स को साफ सुथरा बनाकर हमेशा के लिए जनउपयोगी बनाए। नगरीय क्षेत्र की गौशालाओं में पल रही गायों को गर्मी में चारे पानी की कमी न रहे।